हिमाचल में सनसनीखेज वारदात, 2 सगे भाईयों की तलवार से हत्या, बाइक पर सवार होकर आए हत्यारें…..
सोलन: (नालागढ़); हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ से रोंगटे खडे़ कर देने वाली वारदात सामने आई है। पंजाब के जालंधर के रहने वाले सगे भाईयों की तलवार से हमला कर नृशंस हत्या (Double Murder) की गई है। वीरवार शाम नालागढ़ में दरगाह के नजदीक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया।
ये भी खबर सामने आ रही है कि नालागढ़-रामशहर मार्ग पर इस सनसनीखेज वारदात को करीब पौने 6 बजे अंजाम दिया गया। भाईयों पर हमले के दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस भी गुजरी थी। यात्रियों ने ही पुलिस को खूनी वारदात के बारे में सूचना दी।
मृतक भाईयों की उम्र 20 से 22 साल के बीच थी। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सगे भाई नालागढ़ में मामा के घर रोजगार के सिलसिले में आए हुए थे। हत्या की वजह पैसे का लेन-देन बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए थे। वारदात के कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया है।