Advertisement Section
Header AD Image

अग्नीपथ योजना के अग्निवीरो की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

Spread the love

भारतीय सेना की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए 16 अक्तूबर को हमीरपुर में आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ है। सेना भर्ती कार्यालय की ओर से पहली सूची में 373 उम्मीदवारों को सफल घोषित हुए है। इनमें 353 अभ्यर्थी सामान्य ड्यूटी, 15 तकनीकी विंग, 5 ट्रेड्समैन के लिए चयनित हुए हैं। हालांकि अग्निवीर लिपिक के पदों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है। बता दें, सुजानपुर के चौगान मैदान में 29 अगस्त से 8 सितंबर तक शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल परीक्षण का आयोजन किया गया था। जिसके बाद 16 अक्तूबर को डिग्री कॉलेज हमीरपुर के खेल स्टेडियम में सुबह के सत्र में लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी। लिखित परीक्षा में किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए सेना की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए थे। स्टेडियम को चारों तरफ से बंदूकधारी सेना के जवानों ने घेर रखा था। आधार कार्ड और एडमिट कार्ड जांचने तथा बायोमिट्रिक जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल के भीतर प्रवेश दिया गया। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को परीक्षा स्थल में ले जाने पर पूर्ण रूप से पाबंद रही। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर की ओर से शारीरिक और मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 2,276 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, लेकिन 2,268 उम्मीदवारों ने भाग लिया। अब लिखित परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद दस्तावेजों का सत्यापन, पुलिस सत्यापन और फाइनल मेडिकल परीक्षण समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी करवाई जाएंगी और उसके बाद उम्मीदवारों को आर्मी ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा। उधर, सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव त्यागी ने बताया कि लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। अभ्यर्थी सेना भर्ती की वेबसाइट(www.joinindianarmy.nic.in/final-result.htm) पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चुनाव से 10 दिन पहले कांग्रेस की चार्टशीट राजनीतिक मज़ाक:- खुशी राम बालनाहटा
Next post कांगड़ा के डमटाल थाना के तहत 2 करोड नगद राशि पकड़ी गई
Close