आत्महत्या : सुंदरनगर में 29 वर्षीय युवक ने अपनी ही दुकान में लगा लिया फंदा…..
सुंदरनगर….. शहर के रेस्ट हाउस चौक के पास एक 29 वर्षीय युवक ने अपनी दुकान के कमरे में फंदा लगाते हुए आत्महत्या करते हुए जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सपुर्द कर मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के सलाह वार्ड निवासी 29 वर्षीय शुभम कौशल पुत्र नरेश कुमार ने रेस्ट हाउस सुंदरनगर में अपनी दुकान के कमरे में रविवार रात को रह गया और सुबह जब वह बड़ी देर तक नही जगा तो घरवाले उस जगाने गए तो पाया कि वह फंदे से लटका हुआ है। परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने मौका पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सपुर्द किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने आत्महत्या को लेकर जानकारी दी है।डीएसपी दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की मृतक युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने कहा है वह अपने परिवार वालों को लगातार परेशान कर रहा था। जिसके चलते ही उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया है। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है