सुरक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों का यह देश हमेशा ऋणी रहेगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने चौपाल तहसील के कुपवी के निवासी सेना के जवान कुलभूषण की शहादत पर नमन करते हुए शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भगवान से करते हुए कहा है कि देश की सुरक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों का यह देश हमेशा ऋणी रहेगा।
चौपाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदेश कांग्रेस सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा ने कुलभूषण की शहादत को नमन करते हुए आज उनके पैतृक स्थान गॉंठ गांव में जाकर शोक संतप्त परिवार से अपनी सम्वेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने दिवंगत आत्मा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अमर कुलभूषण के अंतिम संस्कार में भी भाग लिया।