पंधारी यादव ने आज 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों एवं अन्य व्यवस्था का जायजा लिया।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव- 2022 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विस क्षेत्र 62-कुसुम्पटी, 63- शिमला एवं 64-शिमला ग्रामीण के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक पंधारी यादव ने आज 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों एवं अन्य व्यवस्था का जायजा लिया।
पंधारी यादव ने शिमला ग्रामीण क्षेत्र के घरयाना मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने मतदान के दिन मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि बुजुर्ग, महिलाएं एवं अपंगों को अपना वोट डालने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए हम सभी को पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में चुनावी संबंधी अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायतकर्ता एवं उम्मीदवार उनके मोबाइल नंबर- 7650800302 व लैंडलाइन नंबर 0177-2990950 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही कोई भी व्यक्ति यदि व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहता है, तो वह विली पार्क (स