सामान्य पर्यवेक्षक राज कुमार यादव ने आज 60-चौपाल विस क्षेत्र का दौरा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव- 2022 के दृष्टिगत विस चुनाव क्षेत्र 60-चौपाल, 65-जुब्बल कोटखाई तथा 67-रोहड़ू के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक राज कुमार यादव ने आज 60-चौपाल विस क्षेत्र का दौरा कर चुनावी तैयारियों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों एवं स्ट्रांग रूम का भी निरक्षण किया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की अनुपालन करना आवश्यक है ताकि लोकतंत्र के की महापर्व का सफल आयोजन हो सके।
उन्होंने क्षेत्र के नेवटी एवं बथाल में तैनात स्थिर सेवा दलों एवं उड़न दस्तों के कामकाज की समीक्षा की और अधिकारियों एवं सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायतकर्ता एवं उम्मीदवार उनके मोबाइल नंबर-7650800301 तथा लैंडलाइन नंबर 0177-2990952 संपर्क कर सकते हैं।