ठियोग से दो तथा शिमला ग्रामीण से एक नामांकन रद्दः डीसी
ठियोग से दो तथा शिमला ग्रामीण से एक नामांकन रद्दः डीसी
शिमला, 27 अक्तूबरः जिला शिमला के सभी आठ विस क्षेत्रों के लिए नामांकन करने वाले कुल 61 उम्मीवारों में से तीन के नामांकन पत्र रद्द हुए हैं। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान विस क्षेत्र 61-ठियोग से दो उम्मीदवारों दुनी चंद तथा करुणा के नामांकन पत्र तथा विस क्षेत्र 64-शिमला ग्रामीण से एक उम्मीदवार सोहन लाल के नामांकन पत्र जांच के बाद रद्द कर दिए गए। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि ठियोग विस क्षेत्र में अब 9 उम्मीदवार तथा शिमला ग्रामीण में 6 उम्मीदवार मैदान में हैं।
आदित्य नेगी ने कहा कि विस क्षेत्र 60- चौपाल, विस क्षेत्र-62 कुसुम्पटी, विस क्षेत्र 63-शिमला, विस क्षेत्र-65 जुब्बल-कोटखाई, विस क्षेत्र- 66 रामपुर तथा विस क्षेत्र 67-रोहड़ू, में सभी नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार 29 अक्तूबर सांय तीन बजे तक नाम वापिस ले सकते हैं।