भट्टी लगने से पहले ही पुलिस ने दी दबिश 400 लीटर कच्ची शराब की नष्ट
ज्वाली के चलवाड़ा में भट्टी लगने से पहले ही पुलिस ने दी दबिश 400 लीटर कच्ची शराब की नष्ट
– हिमाचल प्रदेश में चुनावों के चलते पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है जगह जगह पर छापेमारी की जा रही है तो वही ज्वाली पुलिस ने 400 लीटर कच्ची शराब नष्ट की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत आज सुबह-सुबह ही ज्वाली पुलिस की टीम ने चलवाड़ा में दबिश दी। यह दबिश उस समय दी गई जब अभी भट्टी लगाई जा रही थी और पुलिस को इस दबिश में सफलता हासिल हुई,
तो वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मनोज धीमान ने बताया कि सुबह-सुबह दी गई दबिश में जोगेंद्र उर्फ पिंदू सुपुत्र प्यारे लाल चलवाड़ा से 400 लीटर कच्ची शराब बरामद कर नष्ट किया गया और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है