चम्बा : डलली में बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोग रावी नदी में बहे…
चम्बा : शनिवार को सुबह ही डलली में एक बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें दो सवार रावी नदी में बह गए हैं । जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार इंद्र कुमार जय सिंह गांव गैहरा व चैन सिंह वह दूसरा चैन सिंह उर्फ चुन्नू पुत्र जयराम गांव हिवरा दुनाली के रहने वाले थे। दोनों गाड़ी सवार रावी नदी में बह गए अभी तक उनका कोई भी सुराग नहीं लग पाया ।दोनों की तलाश जारी है। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बहरहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है व छानबीन जारी है। वही अभी तक लापता गाड़ी वह उसमें सवार दोनों लोगों का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। प्रशासन व स्थानीय लोगों की ओर से गाड़ी व लापता युवाओं को ढूंढने की लगातार कोशिश की जा रही है