आप ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट शनिवार देर रात जारी करती है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान समेत कुल 20 लोग आगामी दिनों में प्रत्याशियों के प्रचार के लिए हिमाचल आएंगे। आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में संदीप पाठक, संजय सिंह, राघव चड्ढा और सत्येंद्र जैन, हिमाचल प्रभारी हरजोत बैंस, युवा विधायक दुर्गेश पाठक और सुरजीत ठाकुर को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।