जोगिंदरनगर व्यापार मंडल ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर जताई चिंता
जोगिंदरनगर व्यापार मंडल ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर जताई चिंता
जोगिंदरनगर व्यापार मंडल ने जोगिंदर नगर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर चिंता जताई है। पिछले कल शहर में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए व्यापार मंडल जोगिंदर नगर ने जिलाधीश मंडी को भेजे ज्ञापन में ये मांग की है की शहर में ओवर स्पीड वाहनों पर नकेल कसी जाए तथा शहर में वाहनों की स्पीड लिमिट को 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित किया जाए । व्यापार मंडल ने मांग की है की सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर में ट्रामा सेंटर खोला जाए क्यों की शहर में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है ओर दुर्घटना के दौरान समय पर सही इलाज न मिल पाने के कारण कई जिंदगियों को नहीं बचाया जा सका है।इसी प्रकार से शहर में पार्किंग के लिए नए स्थान चिन्हित किए जाएं ताकि शहर में आने वाली जनता को वाहन पार्क करने की सही व्यवस्था हो सके। शहर में त्योहारों में खास तौर पर ट्रैफिक व्यवस्था पर प्रशाशन गंभीरता से कार्य करे। ये भी मांग की गई की बाई पास रोड को निकलने को लेकर भी प्रशाशन गंभीरता से कार्य करे। ताकि लोगों को शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक से निजात मिल सके।