कुल्लू की गड़सा वैली में बादल फटा,2 पुल बहे, 5 मकान क्षतिग्रस्त …….
कुल्ल:. हिमाचल प्रदेश में बरसात ने कहर ढा रखा है। आज तड़के लगभग 4 बजे के करीब कुल्लू की गड़सा वैली के पंचनाला में बादल फटा है। जिससे क्षेत्र के दो पटवार वृत में नुकसान हुआ है। बादल फटने से दो पुल बह गए हैं। बादल फटने से कुछ मवेशियों के बहने का समाचार हैं बादल फटने से पांच मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भुन्तर. गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है । बादल फटने से निजी तथा सरकारी भूमि को भी नुकसान पहुंचा है पटवारी मौके पर पहुंच चुका है तथा नायब तहसीलदार भुन्तर मौके के लिए रवाना हो गए हैं।