राज्यपाल ने कुल्लू जिला के लिए राहत सामग्री से भरे दो वाहन किए रवाना…..
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन से कुल्लू जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री से भरे दो वाहन रवाना किए। यह राहत सामग्री राज्य रेड क्रॉस के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई है। राज्यपाल ने अब तक प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राज्य रेड क्रॉस द्वारा दी गई राहत सामग्री से भरे कुल सात वाहन रवाना किए हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी गैर-सरकारी संगठनों से भारी बारिश के कारण मुसीबत झेल रहे लोगों की मदद का आह्वान किया। उन्होंने आपदा प्रभावितों एवं उनकी मदद के लिए आपदा राहत कोष में अंशदान की भी अपील की। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण प्रदेश में काफी नुकसान हुआ, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि जगह-जगह पर बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान कर रही है।
राज्यपाल के सचिव संदीप कदम व राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।