Advertisement Section
Header AD Image

हिमाचल प्रदेश/ कुल्लू में फिर तबाही की बारिश, काइस गांव में बादल फटने से कई गाडिय़ां बहीं, एक की मौत…..

Spread the love

कुल्लू….. बरसात के चलते। सोमवार तडक़े पुलिस थाना कुल्लू के तहत काइस गाँव में सोमवार सुबह करीब तीन बादल फटने की घटना पेश आई है। इस दौरान बाढ़ में एक व्यक्ति बह गया, जबकि 2 अन्य घायल हैं। साथ ही गांव के कोटानाला में आई बाढ़ से कई गाडिय़ां बह गई हैं। बाशिंग के पास हाई-वे फिर अवरुद्ध हो गया। एनएचएआई को अबरुद्ध मार्ग को खोलने को कहा गया है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने मौके पर के लिए रवाना हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके पर जाकर पाया कि बादल फटने से सडक़ किनारे बोलेरो कैंपर में सोए हुए 4 व्यक्ति चपेट में आ गए। इनमें से 28 वर्षीय बादल शर्मा पुत्र गणेश शर्मा गाव चन्सारी डाकघर बारी पधर जिला कुल्लू की मौत हो गई है, जबकि अन्य दो व्यक्ति खेम चंद पुत्र नानक चंद गांव बडोगी व सुरेश शर्मा पुत्र लैस राम गाव चन्सारी डाकघर बारी पधर घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है तथा गाड़ी चालक कपिल पुत्र कमलेश शर्मा गाव चन्सारी डाकघर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू उम्र 31 साल को कोई चोट नही आई है। इसके अलावा अन्य 6 गाडिय़ों व 3 दोपहिया वाहनों को नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राज्य सरकार के प्रयासों से हिमाचल में ‘नीली क्रांति’ का हो रहा आगाज़….
Next post  हिमाचल प्रदेश /शिमला समेत 4 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी, नदी-नालों से दूर रहने की एडवाइजरी जारी सिरमौर, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा……
Close