सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने बढ़ाया डीजल मैं वेट, जनता पर महंगाई की मार
प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने डीजल पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट को बढ़ा दिया है। प्रधान सचिव राज्य कर एवं आबकारी भरत खेड़ा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार डीजल पर वर्तमान में जो वैल्यू ऐडेड टैक्स 9.96 फ़ीसदी या 7.40 रुपए प्रति लीटर था, उसे बढ़ाकर 13.9 फ़ीसदी या 10.40 रुपए प्रति लीटर, जो भी अधिकतम हो,कर दिया गया है। डीजल की नई दरें 14 जुलाई मध्य रात्रि से लागू होंगी। सरकार के इस फैसले से आने वाले दिनों में मालभाड़ा बढ़ने के भी आसार बन गए हैं। बस और ट्रकों का भाड़ा बढ़ने से महंगाई बढ़ने के भी आसार हैं। सरकार की ओर से इस बढ़ोतरी के बाद हिमाचल प्रदेश में डीजल के दाम अब करीब 90 लीटर तक पहुंच जाएंगे। इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता में आते ही 7 जनवरी, 2023 को डीजल पर तीन रुपए वैट बढ़ाया था। प्रदेश में इससे पहले 7 जनवरी को सरकार ने वेट में बढ़ोतरी की थी। उस समय वेट को 4.40 रुपये से बढ़ाकर 7.40 किया गया था। नवंबर 2021 में पूर्व की बीजेपी सरकार ने पेट्रोल और डीजल से वेट 7 रुपये घटाया था।