हिमाचल में बारिश के कहर ने रोके दूल्हे के कदम, तो ऑनलाइन हुई शादी…………
शिमला….. के कोटगढ़ में रहने वाले आशीष सिंघा को कुल्लू के भुंटर में रहने वाली शिवानी ठाकुर से शादी करने के लिए बारात ले जानी थी, लेकिन जब खराब मौसम और सड़कें बंद होने के कारण ऐसा करना असंभव हो गया तो परिवार को वीडियो कांफ्रेस के जरिये विवाह कराने का विचार आया।दोनों की शादी इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन करवाई गई। शादी में जोड़े ने शादी में वचनों का आदान-प्रदान किया और अपने प्रियजनों के साथ डिजिटली शादी की।शारीरिक दूरियों के साथ दोनों परिवार ऑनलाइन विवाह समारोह में शामिल हुए। दोनों की शादी एक तरह से अपने आप में एक मिसाल भी बन गई।