शिमला पानी के लिए करना पड़ सकता है दो तीन का इंतज़ार, अस्पतालों में भी पानी की किल्लत…
भारी बरसात के बाद शिमला के जल स्रोतों में पानी भर गया है गाद् आने से पानी की आपूर्ति बाधित हो गई हैं। ऐसे में शिमला के लोगों को पानी के लिए दो-तीन दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। शिमला के अस्पतालों में भी पानी की समस्या है। अस्पताल प्रशासन ने पानी की व्यवस्था की मांग करते हुए टैंकर से पानी मुहैया करवाने की उम्मीद जाहिर की है। शिमला के लोगों को भी टैंकरों का ही सहारा होगा।