पहले दिन जिला शिमला में किसी भी उम्मीदवार ने नहीं भरा नामांकनः डीसी
पहले दिन जिला शिमला में किसी भी उम्मीदवार ने नहीं भरा नामांकनः डीसी
नामांकन भरने के पहले दिन जिला शिमला में किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि चुनाव आयोग ने 17 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव-2022 की अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव की अधिसूचना के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है तथा 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन तक किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 22 अक्तूबर, 23 अक्तूबर तथा 24 अक्तूबर को सार्वजनिक अवकाश होने के चलते उम्मीदवार नामांकन दाखिल नहीं कर पाएंगे।
आदित्य नेगी ने कहा कि 27 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी व 29 अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के लिए 40 लाख रुपये चुनाव व्यय सीमा निर्धारित की गई है। मतदान 12 नवंबर को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक होगा तथा मतगणना 8 दिसंबर को होगी।