शिष्टमण्डल ने सदन का अवलोकन भी किया तथा सदन मे स्थापित देश की सर्वप्रथम ई-विधान प्रणाली की जानकारी हासिल
6 देशों क्रमश: कोलंबिया, जर्मनी, इटली, पनामा, सेनेगल, स्विट्जरलैंड से आये 21 सदस्यीय शिष्टमण्डल ने विधान सभा सचिवालय पधार कर हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय का तथा यहां पर स्थापित ई-विधान प्रणाली का गहनता से अध्ययन किया। इस अवसर विधान सभा सचिव श्री यशपाल शर्मा , निदेशक सूचना एवं प्रद्यौगिकी श्री संदीप शर्मा तथा उप-निदेशक श्री हरदयाल भारद्वाज मौजूद रहे। इस अवसर पर सचिव विधान सभा श्री यशपाल शर्मा ने शिष्टमण्डल विधान सभा सचिवालय पहुंचने पर स्वागत किया तथा हिमाचल प्रदेश विधान सभा की कार्य-प्रणाली तथा क्रिया-क्लापों बारे जानकारी दी।
गौरतलब है कि आजादी का अमृत महोत्सव की गतिविधियों के हिस्से के रूप में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने 31 देशों के प्रतिनिधियों के साथ जनरल-नेक्स्ट डेमोक्रेसी नेटवर्क प्रोग्राम के 5 बैचों की मेजबानी की है जबकि यह छ: देशों का छठा बैच है।
शिष्टमण्डल ने सदन का अवलोकन भी किया तथा सदन मे स्थापित देश की सर्वप्रथम ई-विधान प्रणाली की जानकारी हासिल की । सदन में स्थापित ई-विधान प्रणाली तथा ई- निर्वाचन प्रबन्धन, ई समिति तथा E- Diary जैसी आधुनिक तथा नवीनतम डिजिटल प्रणाली की जानकारी हासिल की। इस अवसर पर निदेशक सूचना प्रोद्योगिकी विधान सभा श्री संदीप शर्मा ने शिष्टमण्डल को ई- विधान प्रणाली से होने वाले फायदे बारे विस्तृत जानकारी भी दी।
शिष्टमण्डल ने ई-विधान प्रणाली तथा ई-निर्वाचन क्षेत्र प्रबन्धन के लिए हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार को बधाई दी तथा सदन के रख-रखाव की भी भरपूर प्रशंसा की।