डॉ. संतुष्ट कुमार ने एक दिन में बदले 3 महिलाओं के घुटने……
कुल्लू …..अस्पताल में कार्यरत जाने-माने आर्थोपेडिक शल्य चिकित्सक डॉक्टर संतुष्ट कुमार शर्मा ने एक ही दिन में 3 महिलाओं के संपूर्ण घुटने बदलने के सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया है। चिकित्सक युवा सर्जन ने इससे पूर्व भी क्षेत्रीय अस्पताल में घुटने बदलने के सफल ऑपरेशन किए हैं। लेकिन संभवत प्रदेश के किसी क्षेत्रीय अस्पताल में पहली बार ऐसे तीन सफल सर्जरी को अंजाम दिया गया है।गौरतलब है कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में लगभग 4 जिला कुल्लू, मंडी, लाहौल स्पीति व चंबा के मरीज उपचार के लिए आते हैं। डॉक्टर संतुष्ट ने जिन तीन महिलाओं के घुटनों को पूरी तरह से बदल कर उन्हें एक नई जिंदगी प्रदान की है,उनमें मनाली के वशिष्ठ 60 वर्षीय बेसरू देवी, कुल्लू की 60 वर्षीय रामी देवी व मंडी जिला के बालू औट की 75 वर्षीय पार्वती शामिल हैं। तीनों महिलाओं ने वॉकर के साथ तीसरे ही दिन चलना फिरना शुरु कर दिया है। महिलाओं का कहना है कि वे पिछले लंबे अरसे से घुटनों की दर्द से परेशान थी और घुटने ठीक होने की उम्मीद खो चुकी थी। महिलाओं ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में घुटनों के सफल ऑपरेशन के बारे में सुना और अपने उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल हो गई। महिलाओं का कहना है कि वह दूसरे लोगों को भी घुटना दर्द से निजात पाने के लिए इस प्रकार का ऑपरेशन करवाने के लिए प्रेरित करेंगी।