माँ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और चाय की दुकान चलाने वाले पिता का बेटा बना काCA…….
मंडी…..पिता ने चाय की दुकान चलाकर बेटे को पढ़ाया और माँ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आज बेटे ने देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक सीए (CA) की परीक्षा पास कर पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के रिवालसर के गरलौनी गांव के हितेश ठाकुर ने अपनी सफलता से यह साबित कर दिखाया है कि सीमित संसाधनों में भी सफलता अर्जित की जा सकती है।है। हितेश ने यह परीक्षा पास कर पिता के कंधों से जिम्मेदारियों का बोझ हल्का कर दिया है। परिवार में माता-पिता के अलावा हितेश का छोटा भाई व दादा-दादी है।