झांसी के शोरूम में आग लगने से महिला मैनेजर समेत 5 जिंदा जले: 10 घंटे बाद आग पर पाया काबू…..
उतर प्रदेश
झांसी में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. सीपरी बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स के तीन बड़े शोरूमों में भीषण आग लग गई. आग से शोरूम के ऊपर रह रहे पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. मृतकों में एक इंश्योरेंस कंपनी की महिला अधिकारी भी शामिल है. आग इतनी भीषण थी कि मौके पर सेना को बुलाना पड़ा. सेना की टीम जब घटनास्थल पहुंची तो फायर ब्रिगेड ने घर के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए रेक्स्यू ऑपरेशन चलाना शुरू किया. टीम ने सात लोगों का घर के अंदर से रेस्क्यू किया, जबकि पांच लोगों की डेडबॉडी मिली. सात लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.