आचार संहिता लागू होने के बाद राजनीतिक पार्टियों के होल्डिंग हटाने में जुटा प्रशासन
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनावों की घोषणा होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी शिमला आदित्य नेगी एक्शन मोड पर दिखे। उन्होंने शुक्रवार देर शाम जगह-जगह सरकार के प्रचार से जुड़े होर्डिंग हटवाए। शिमला शहर में सरकार के प्रचार से जुड़े होर्डिंग हटवाते डीसी शिमला आदित्य नेगी गौर हो कि शहर में प्रदेश सरकार की योजनाओं से सम्बंधित होर्डिंग बड़ी संख्या में लगे थे। शिमला शहर में सरकार के प्रचार से जुड़े होर्डिंग हटवाते डीसी शिमला आदित्य नेगी शुक्रवार को राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने हिमाचल में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है। इसके बाद चुनाव आयोग के निर्देशों पर प्रशासन सक्रिय हो गया है।