अमित शाह की हाथी रैली के बाद टिकटों पर हो सकता है मंथन
शिमला। हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। सिरमौर जिले के सतौन में आज हाटी आभार रैली को संबोधित करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह भाजपा कोर कमेटी की बैठक लेंगे। इसमें विधानसभा चुनाव के लिए टिकट आवंटन पर चर्चा होगी। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत प्रदेश भाजपा के सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे। बैठक में टिकटों पर मंथन के साथ विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी। उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के फार्मूले अपनाएगी बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस बार हिमाचल में भी टिकटों में बड़ा बदलाव कर सकती है। भाजपा उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में इस फार्मूले पर काम कर चुकी है। लोगों की नाराजगी पार्टी से नहीं, बल्कि व्यक्ति के विरुद्ध होती है। इसलिए यदि प्रत्याशी को बदला जाए तो इसे खत्म किया जा सकता है। बैठक में निर्देश दिया जाएंगे कि जिसे भी टिकट मिले, उसको जिताने का दायित्व वहां के स्थानीय नेताओं का होगा। सर्वे व रिपोर्ट कार्ड का रहेगा महत्व पार्टी ने प्रत्याशियों के लिए चार सर्वे भी किए हैं। इसके अलावा रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किया है। टिकट आवंटन में रिपोर्ट कार्ड का काफी महत्व होगा। प्रत्याशियों की घोषणा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद होगी। हेलिकाप्टर से सतौन पहुंचेंगे शाह गृहमंत्री हेलिकाप्टर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सतौन पहुंचेंगे। केंद्र सरकार ने गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजातिय दर्जा देने की घोषणा की है। इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताने के लिए जनसभा हो रही है।