19.67 ग्राम चिट्टा व 29 हजार की नकदी सहित कार सवार दो व्यक्ति गिरफ्तार ….
काँगड़ा….जानकारी के अनुसार पुलिस ने कंडवाल में नाका लगाया था। आने जाने वाले सभी वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान व्यक्तियों की कार वहां पहुंची जिसे संदेह के आधार पर तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर व्यक्तियों से 19.67 ग्राम चिट्टा व 29 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई। आरोपियों की पहचान किरण कुमार निवासी गांव व डाकघर निचला सकोह तहसील धर्मशाला तथा मुकेश कुमार निवासा गांव चकवा॑, डाकघर चडी तहसील धर्मशाला के रूप में हुई है। आगामी कार्रवाई की जा रही है व कार पुलिस ने बांउड कर ली है।