पत्नी ने की पति की बेरहमी से हत्या, और खुद पुलिस को फोन करके बताई वजह……
सोलन…..
हिमाचल प्रदेश के कसौली थाना के अंतर्गत नौती गांव में पत्नी निर्मला (34) द्वारा पति की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 29-30 जून की मध्य रात्रि आरोपी महिला ने कसौली पुलिस को सूचना दी कि उसका पति से लड़ाई-झगड़ा हुआ है। इस दौरान धक्का लगने से पति नीचे गिर गया। सिर से खून निकल रहा है। साथ ही हिलडुल भी नहीं रहा है।थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि डबल बैड पर मनी राम की लाश पड़ी हुई है। निरीक्षण के दौरान पुलिस ने पाया कि मनी राम के सिर, माथे, नाक, कान, ठोड़ी, दाहिने कान व गले पर तेजधार हथियार से चोट के निशान मौजूद हैं। यहां तक की डबल बैड पर बिछे गद्दों, तकिए के अलावा फर्श व तीन दिवारों, पर्दों व दीवार पर टंगे कपड़ों पर खून लगा हुआ है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा-302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है…