काँगड़ा में साइबर ठगों पर तीन लेडी सिंघम ने कसा शिकंजा; कांगड़ा, हमीरपुर और कुल्लू पुलिस ने पकड़े चालबाज…..
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री, हमीरपुर में आईपीएस अधिकारी आकृति शर्मा और कुल्लू जिला में आईपीएस अधिकारी साक्षी वर्मा तैनात हैं। तीन महिला आईपीएस अधिकारियों को जिला का कमान सौंपी गई है। तीन महिला आईपीएस अधिकारियों ने साइबर ठगों पर शिकंजा कस दिया है। प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा की कमान आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री को सौंपी गई है।एसपी कांगड़ा आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कांगड़ा जिला में संचालित ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में अब 14 करोड़ की राशि बरामद की है। पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में अब तक 74 बैंक खाते सीज किए हैं। मामले में 30 से 40 करोड़ रुपए तक की राशि मिलने का अनुमान है। 15 जून को एक बैंक खाताधारक द्वारा संदिग्ध बैंक लेन-देन के संबंध में पुलिस थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज की गई थी। (एचडीएम)
नोएडा में कुल्लू पुलिस ने दबोचे फ्रॉड के तीन आरोपी…………
कुल्लू ….. जिला की एसपी साक्षी वर्मा ने भी साइबर ठगों पर पुलिस तरह से शिंकजा कस दिया है। एसपी साक्षी वर्मा के नेतृत्व में कुल्लू पुलिस की टीम ने बीते दिनों इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर साइबर ठगी करने वाले तीन शातिरों को नोएड़ा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साइबर ठगी में उपयोग किए जा रहे कम्प्यूटर, स्वैप मशीन, एटीएम कार्ड भी बरामद किए थे। इन साइबर ठगों ने कुल्लू जिला में करीब चार करोड़ से अधिक राशि की ठगी की थी। । कुल्लू जिला के मौहल गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस थाना भुंतर में एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके साथ इंश्योरेेंस पॉलिसी के नाम पर फ्रॉड हुआ है। शिकायतकर्ता ने बताया कि साइबर ठगों द्वारा अलग-अलग नंबरों से फोन करके अलग-अलग बैंक खातों में राशि जमा करवाने के लिए फर्जी काल आते थे। साइबर ठगों द्वारा शिकायतकर्ता से कुल चार करोड़ रुपए की ठगी की गई। पुिलस टीम ने नोएडा सेक्टर-01 और वैशाली नोएडा में दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर दो फर्जी काल सेंटर्ज का भंडाफोड़ किया। वहीं पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बिहार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।