विधान सभा चौक पर 36 लाख की लागत से निर्मित कनैक्टिंग ब्रिज का उद्घाटन
हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास, विधि एंव संसदीय कार्य मंत्री, सुरेश भारद्वाज ने अपराह्न 4.00 बजे विधान सभा चौक पर 36 लाख की लागत से निर्मित कनैक्टिंग ब्रिज का उद्घाटन किया । इस ब्रिज के बनने से माननीय सदस्यों के आवासीय परिसर को विधान सभा परिसर से जोड़ा गया है इससे सड़क पार करने में माननीय सदस्यों तथा अन्य आगन्तुकों को कोई भी असुविधा नहीं होगी। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शहरी विकास मंत्री से दूरभाष पर बात की तथा कनैक्टिंग ब्रिज को जनता को समर्पित करने के लिए धन्यवाद किया गौरतलब है कि इस ब्रिज का निर्माण र्स्माट सीटी परियोजना के अन्तर्गत किया गया है । इस अवसर पर विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा, विधान सभा सचिवालय तथा लोक निर्माण विभाग व लोक निर्माण विभाग (विद्युत) के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।