शिमला में 7 साल की बच्ची से डिजिटल रेप, नाबालिंग पर एफआईआर….
शिमला, 25 जून, 2023 : राजधानी शिमला में बच्ची के साथ डिजिटल रेप का मामला सामने आया है। उपनगर समरहिल के एक स्कूल में पढ़ने वाली सात वर्षीय बच्ची के साथ इसी स्कूल के एक नाबालिग बच्चे ने डिजिटल रेप किया। परिजनों को जब इसका पता चला तो उन्होंने महिला पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करवाया है। यह घटना समरहिल स्थित एक नामी स्कूल की है। सात वर्षीय बच्ची की मां ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि पिछले दिनों जब मासूम बच्ची स्कूल से घर वापस लौटी तो उसने बताया कि स्कूल में एक लड़के ने उसके साथ बदसलूकी है। मां ने बच्ची से पूछा तो बच्ची ने आपबीती अपनी मां को बताई। बच्ची की बात सुनकर मां के होश उड़ गए। छात्रा की मां के मुताबिक स्कूल में पढ़ने वाले 12 वर्षीय लड़के ने उसके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़खानी की।