Himachal / मंडी में यात्रिओ से भरी H R T C की बस सड़क से बाहर एक तरफ हवा मैं लटकी , बड़ा हादसा टला……
हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस अनियंत्रित होकर सड़क की एक तरफ हवा में लटक गई और नाले में गिरने से बाल-बाल बची।
मंडी जिले में रामनगर के कहनवाल सड़क पर हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस अनियंत्रित होकर सड़क की एक तरफ हवा में लटक गई और नाले में गिरने से बाल-बाल बची। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे के समय बस मंडी से कहनवाल जा रही थी और इसमें 50 से 60 यात्री सवार थे।
वहीं, हादसे के एक घंटे तक भी मौके पर एचआरटीसी प्रबंधन व पुलिस की ओर से कोई नहीं पहुंचा। इस पर सवारियों ने काफी रोष जताया। एचआरटीसी आरएम मंडी पीयूष शर्मा ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर एक तरफ को हवा में लटकी है। मौके पर तकनीकी टीम भेज दी गई है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।