Himachal/हमीरपुर में कार सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद……
हमीरपुर:…. पुलिस थाना नादौन के तहत पुलिस ने मंगलवार देर रात नाके के दौरान 2 कार सवार युवकों से पांच ग्राम चिट्टा पकड़ा है। रात के समय पुलिस टीम ने नादौन सीमा पर मसेह खड्ड के निकट नाका लगा रखा था। इसी दौरान शक के आधार पर जब एक कार की तलाशी ली गई तो कार सवार दो युवकों से पांच ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिस पैकेट से चिट्टा बरामद हुआ, उस पैकेट से ही एक फॉयल पेपर और 10 रुपये का फटा हुआ नोट भी बरामद हुआ।
पुलिस ने कार सवार विक्की निवासी ग्राम तरेटी और विशाल निवासी गांव सुंह, डाकघर जलाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी नादौन कुलदीप पटियाल ने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।