हिमाचल पुलिस विभाग में फेरबदल
हिमाचल पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, सरकार ने बदले 13 एचपीपीएस अधिकारी मुख्य सचिव आरडी धीमान ने जारी किए आदेश शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल जारी है। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को ही जहां 75 नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए। वहीं देर शाम को 13 हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए। इनमें सात एएसपी और छह डीएसपी शामिल हैं। इसको लेकर मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी है। प्रदेश सरकार की तरफ से शुक्रवार देर शाम को जारी की गई तबादला अधिसूचना के अनुसार तृतीय बटालियन पंडोह के एएसपी कुलभूषण वर्मा को इसी पद पर छठी बटालियन कोलर भेजा गया है। जबकि एएसपी सिरमौर को सिरमौर में एएसपी (लीव रिजर्व) के पद पर तब्दील किया गया है। साइबर पुलिस स्टेशन मंडी के एएसपी मनीष डडवाल को प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ का एएसपी लगाया गया है। प्रथम बटालियन बनगढ़ के एएसपी राजेश कुमार-3 अब साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंडी के एएसपी होंगे। एएसपी एएनटीएफ कांगड़ा हितेश लखनपाल को एएसपी साइबर पुलिस स्टेशन कांगड़ा भेजा गया है। जबकि इस पद पर तैनात नवदीप सिंह अब पांचवीं बटालियन बस्सी के एएसपी होंगे। एएसपी एनटीएफ कुल्लू के एएसपी बीर बहादुर अब छठी आईआरबीएन बटालियन कोलर के एएसपी होंगे। प्रथम आईआरबीएन कोलर के डीएसपी मनोज जोशी को बीबीएमबी तलवाड़ा में डीएसपी प्रोजेक्ट सुरक्षा अधिकारी का जिम्मा सौंपा गया है। संजीव-5 को छठी बटालियन कोलर से बदलकर केलांग स्थित लाहुल-स्पीति हेडक्वार्टर का डीएसपी लगाया गया है। जबकि इस पद से अनिल अंगरिष को बदलकर प्रथम बटालियनबनगढ़ में डीएसपी तैनात किया गया है। पांचवीं बटालियन बस्सी के डीएसपी विजय कुमार को इसी पद पर एएनटीएफ कांगड़ा लगाया गया है। तृतीय बटालियन पंडोह के डीएसपी अनिल ठाकुर-8 अब पांचवीं बटालियन बस्सी के डीएसपी होंगे। बीबीएमबी तलबाड़ा के सुरक्षा अधिकारी का जिम्मा सम्भाल रहे डीएसपी सुनील दत्त को इसी पद पर हमीरपुर (लीव रिजर्व) भेजा गया है।