उप तहसील खोलने के लिए कसुपंटी भाजपा ने किया सीएम का थैंक्स
उप तहसील खोलने के लिए कसुपंटी भाजपा ने किया सीएम का थैंक्स
शिमला 07 अक्तूबर । जुन्गा के कोटी में उप तहसील खोलने बारे प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है । जिसके तहत पांच पटवार सर्किल कोटी, दरभोग, मंुडाघाट, सतलाई और पीरन को शामिल किया गया है । उप तहसील कोटी की अधिसूचना जारी होने पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य विजय ज्योति सेन, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, महासचिव पवन शर्मा, मशोबरा ब्लाॅक के प्रधान परिषद के अध्यक्ष रमेश शर्मा, जिला भाजपा सदस्य प्रीतम ठाकुर, संजीव शर्मा, पीरन पंचायत की प्रधान किरण शर्मा, राजा राम, मेघराम, नवीन शर्मा सहित अनेक भाजपा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है । इस उप तहसील के खुलने से जुन्गा क्षेत्र की सात पंचायतों के लोगों को अपने निकटतम स्थल पर राजस्व सुविधाएं उपलब्ध होगी ।