मेडिकल रिइंबर्समेंट के लिए 4 निजी आयुर्वेदिक चिकित्सालय सूचीबद्ध
मेडिकल रिइंबर्समेंट के लिए 4 निजी आयुर्वेदिक चिकित्सालय सूचीबद्ध
प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों की सुविधा के लिए चार अन्य निजी आयुर्वेदिक चिकित्सालयों को कुछ उपचार विधियों की मेडिकल रिइंबर्समेंट के लिए सूचीबद्ध किया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस सूची में जगत अस्पताल एवं क्षारसूत्र केंद्र ऊना और गौतम अस्पताल एवं क्षारसूत्र केंद्र ऊना को क्षारसूत्र उपचार के लिए, रोशनी अस्पताल मैहरे, हमीरपुर को क्षारसूत्र व ऑर्थाे संबंधी उपचार और ओजस हेल्थ केयर सेंटर जिला शिमला को पंचकर्मा की मेडिकल रिइंबर्समेंट के लिए सूचीबद्ध किया गया है।