हिमाचल में मेले में गए युवक का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका……….
कुल्लू : जिया इलाके के एक युवक का शव दियार रोड पर कुटीआगे में बरामद हुआ है। मृतक की पहचान वेदराम (36) पुत्र इंद्र निवासी जिया कुल्लू के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुटीआगे इलाके में शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया। वहीं शव की मिलने की सूचना के बाद एएसपी आशीष शर्मा व थाना प्रभारी भुंतर नरेश शर्मा अपनी टीम के साथ स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। पुलिस द्वारा इस मामले में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल जा रही है। फुटेज में वेदराम और उसका एक दोस्त नजर आ रहे हैं
बताया जा रहा कि मंगलवार को कुटीआगे से सटे पिपलागे गांव में एक मेला था। ये दोनों वहां गए हुए थे लेकिन बुधवार सुबह कुटीआगे एक कॉटेज के पास वेदराम का शव मिला, जिस पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। मृतक के परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है और अन्य के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं ग्रामीण और पंचायत प्रधान भी इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना भुंतर पहुंचे तथा पुलिस से कार्रवाई की मांग की। एएसपी आशीष शर्मा ने परिजनों व ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि युवक की मौत के कारणों का पूरा पता लगाया जाएगा और जो भी तथ्य होंगे उन्हें सामने लाया जाएगा। एसपी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।