HPTDC ने डबल किए मॉल रोड़ पर पहुंचाने वाली लिफ्ट के दाम, 10 की जगह 20 रुपये तय किए नये दाम, बुजुर्गो को भी नही मिलेगी छुट।
शिमला:-हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम ने कार्ट रोड़ से मॉल रोड़ तक पहुंचाने वाली लिफ्ट की आवाजाही के रेट बढ़ा दिए है। अब लिफ्ट में एक बार जाने के लिए 10 रुपए की जगह 20 रुपए देने होंगे। टूरिस्ट सीजन के चलते अचानक पर्यटन निगम ने लिफ्ट के दाम बढ़ा दिए हैं। यहाँ तक की अब बुजुर्गो को भी लिफ्ट में जाने पर 20 रुपये देने होंगे। पहले 10 रुपये पर बुजुर्गो को छुट थी उनसे 7 रुपये लिए जाते थे।