Advertisement Section
Header AD Image

कांग्रेस की आक्रोश रैली

Spread the love

शिमला,9 मार्च.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज प्रदेशभर में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अडानी के भ्रष्टाचार विरोध में सभी ब्लॉकों में एसबीआई व एलआईसी के आगे धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार ने अडानी को देश को लूटने की आजादी दे रखी है,यही बजह है कि संसद के अंदर या बाहर भी अडानी के किसी भी मसले पर कोई भी स्पष्टीकरण तक नही दिया जा रहा है। उनका कहना है कि अडानी की बजह से आज देश के बैंकों,एसबीआई ,एलआईसी का करोड़ो रूपये डूब गया है। शिमला में आज एसबीआई की मुख्य शाखा के आगे धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व अडानी के खिलाफ जबरदस्त नारे बाजी की। शिमला में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि कांग्रेस देश के साथ खिलवाड़ नही होने देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक मित्र कारोबारी को जिस प्रकार देश को लूटने की खुली छूट दे रखी है,उसे कांग्रेस सफल नही होने देगी। उन्होंने कहा कि संसद के अंदर उनके राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने जब इस बारे सवाल किया तो प्रधानमंत्री ने इस पर खामोशी ओढ़ ली,यहां तक कि सरकार के इशारे पर इन प्रश्नों को उन्हें सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का अपमान ही नही संसद की मर्यादाओं को भी तार तार किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमाचल विधानसभा का सत्र 14 मार्च से शुरू…… विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया
Next post मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आम व खास से मिलने का समय व दिन तय किया
Close