हिमाचल विधानसभा का सत्र 14 मार्च से शुरू…… विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया

हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया में शुक्रवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी कि 14 मार्च, 2023 को पूर्वाह्न 11.00 बजे 14 वीं विधान सभा का दूसरा सत्र जोकि वर्तमान सरकार के प्रथम बजट सत्र के रूप में आयोजित होगा तथा 6 अप्रैल, 2023 तक चलेगा। इस सत्र में कुल 18 बैठकें होंगी। 14 मार्च, 2023 को सदन में शोकोदगार प्रस्तुत किया जायेगा। 17 मार्च, 2023 को माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए बजट अनुमानों को सदन में प्रस्तुत करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू वर्तमान सरकार का पहला बजट पेश करने जा रहे हैं जिसकी मैं उन्हें अग्रिम बधाई देता हूं। इस सत्र के दौरान 16 मार्च तथा 24 मार्च गैर सरकारी कार्य दिवस के लिए निर्धारित किये गये हैं। 20, 21, 22 तथा 23 मार्च (चार दिन) को बजट अनुमानों पर चर्चा की जायेगी तथा 27, 28, 29 मार्च (तीन दिन) को अनुदान मांगों पर चर्चा की जायेगी तथा 29 मार्च को ही बजट वित्तिय वर्ष 2023-2024 को पारित किया जायेगा। जहां तक इस सत्र में माननीय सदस्यों द्वारा भेजी गई सूचनाओं का प्रश्न है अभी तक कुल 543 तांराकित प्रश्नों की सूचनायें प्राप्त हुई है जिसमें 391 Online व 152 Offline प्राप्त हुए हैं जबकि 189 अतांराकित प्रश्नों की सूचनायें प्राप्त हुई हैं जिनमें 164 online व 25 offline प्राप्त हुई है। इनमें से अधिकतर प्रश्न नियमानुसार सरकार को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित किये गए है। इसके अतिरिक्त माननीय सदस्यों से नियम-101 के अर्न्तगत 4 सूचनायें तथा नियम-130 के अर्न्तगत 3 सूचनाएं प्राप्त हुई है जिन्हें सरकार को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिया गया है। प्रश्नों से सम्बन्धित जो सूचनाएं माननीय सदस्यों से प्राप्त हुई है वह मुख्यत: बेरोजगारी, सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वीकृत सड़कों की DPR’s, प्रदेश में महाविद्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों इत्यादि का उन्नयन एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पद्पूर्ति, पर्यटन, उद्यान, पेयजल की आपूर्ति, युवाओं में बढ़ते नशे के प्रयोग की रोकथाम, बढ़ते अपराधिक मामलों व सौर ऊर्जा, परिवहन व्यवस्था तथा NPS/OPS पर आधारित है। इसके अतिरिक्त माननीय सदस्यों ने प्रश्नों के माध्यम से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित मुख्य मुद्दों को भी उजागर किया है। मुख्यमंत्री तथा मंत्री परिषद के माननीय सदस्यों से आगन्तुक तथा जनप्रतिनिधिमण्डल विधान सभा स्थित प्रतीक्षालय में समय मिलने पर समयनुसार मिल सकेंगे। पुलिस विभाग तथा विधान सभा सचिवालय के अधिकारी आपसी तालमेल से इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो। इस बार दर्शक दीर्धा में बैठनें के लिए भी पास जारी किये जायेंगे। विधान सभा का सत्र सुचारू रूप से चले तथा सदन में कोई गतिरोध न हो इसके लिए मैंने दिनांक 13 मार्च, 2023 को अपने कार्यालय कक्ष में सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें सतापक्ष की ओर से माननीय संसदीय कार्यमंत्री श्री हर्षवर्धन चौहान, नेता प्रतिपक्ष श्री जय राम ठाकुर तथा मुख्य संसदीय सचिव श्री मोहन लाल ब्राक्टा शामिल होगें।