मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी का जिम्मा एच पी एस अधिकारी डॉ शिव कुमार संभालेंगे
शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सूद को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अब एचपीएस अधिकारी डॉक्टर शिव कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। हिमाचल सरकार ने 2007 बैच के एचपीपीएस अधिकारी एवं कमाडेंट होमगार्ड सोलन डॉ. शिव कुमार को पुलिस अधीक्षक सीएम सुरक्षा लगाया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है। वह आगामी आदेशों तक कमाडेंट होम गार्ड सोलन का भी अतिरिक्त कार्यभार देखते रहेंगे। वहीं सीएम सिक्योरिटी में एएसपी ब्रिजेश सूद को पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए है। राज्य सरकार ने शनिवार शाम दो डीएसपी के भी तबादला आदेश जारी किए हैं। डीएसपी श्रीनैनादेवी जी शेर सिंह डीएसपी 5-आईआरबी बटालियन बस्सी बिलासपुर लगाया है। इनके स्थान पर डीएसपी पुलिस मुख्यालय विक्रांत बोनसरा को डीएसपी श्रीनैना देवी लगाया है। डॉ भारती को मेडिकल एजुकेशन डॉयरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार सरकार ने मेडिकल एजुकेशन निदेशालय में ओएसडी डॉ रमेश भारती रमेश भारती को डायेरक्टर मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च का अतिरिक्त कार्यभार सौपा है। डॉ रमेश भारती के पदभार ग्रहण करने के बाद चमियाणा सुपर स्पैशियिलिटी के प्रिंसीपल डॉ. रजनीश पठानिया इस पद से भारमुक्त हो जाएंगे।