मुख्यमंत्री शनिवार रात श्रीनगर होंगे रवाना
श्रीनगर रवाना होंगे सीएम सीएम ने कहा कि वे आज शाम को श्रीनगर रवाना होंगे, जहां 30 जनवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समापन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे।वे कल भारत जोड़ों यात्रा में भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा देश की एकता और अखंडता के लिए भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है और इस यात्रा से कांग्रेस विचारधारा को आगे बढ़ाने में राहुल गांधी ने संजीवनी देने का काम किया है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा में लोगों को काफी समर्थन मिला है।