Advertisement Section
Header AD Image

हिमाचल में 12 पुलिस अफसर व प्रशासनिक अधिकारी इधर-उधर किए गए

Spread the love

हिमाचल में 12 पुलिस अफसरों और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। सुक्खू सरकार ने शनिवार देर रात 4 IAS- 4 IPS और 8 HAS बदल दिए। इनके ट्रांसफर ऑर्डर भी जारी हो गए हैं, जिसमें तुरंत प्रभाव से नई पोस्टिंग पर जॉइन करने के आदेश दिए गए हैं। सचिव प्रशासनिक सुधार सी पालरासु को सचिव सहकारिता का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। बिना पद के चल रहे हरबंस सिंह ब्रसकोन को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग लगाया गया है। वह पूर्व सरकार में निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पद पर कार्यरत थे। विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान निवेदिता नेगी को ADC मंडी और अंडर ट्रांसफर चल रहे MP गुज्जर को ADC ऊना लगाया गया है। अतिरिक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज हमीरपुर सुखदेव सिंह को MDHP बैकवर्ड क्लास फाइनांस एंड डेवलपमेंट कोरपोरेशन, SDM अम्ब मदन कुमार को रजिस्ट्रार क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी, अंडर ट्रांसफर विवेक महाजन को SDM अम्ब, SDM डलहौजी जगन ठाकुर को अतिरिक्त निदेशक पर्यटन, SDM संगड़ाह बिक्रम सिंह को संयुक्त सचिव जनजातीय विकास, अंडर ट्रांसफर अनिल कुमार को SDM डलहौजी, AC टू DC नाहन मुकेश को SDM ठियोग और पोस्टिंग का इंतजार कर रहे कमल देव को सचिव एक्स सर्विसमैन कोरपोरेशन हमीरपुर के पद पर तैनाती दी है। संजीव शिमला और साक्षी कुल्लू की SP राज्य सरकार ने देर रात 4 IPS अधिकारी भी बदले हैं। इसमें शिमला और कुल्लू के SP को भी बदला गया है। इसके तहत संजीव कुमार गांधी शिमला व साक्षी वर्मा कुल्लू की SP होंगी। साथ ही गौरव चंद DIG टीटीआर व शिमला की SP मोनिका भटंगरु को फर्स्ट HPAP जुन्गा में कमांडेंट लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यप्रणाली पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अक्स
Next post
Close