सौरव ठाकुर इकाई अध्यक्ष व दुशाला बने इकाई सचिव।
सौरव ठाकुर इकाई अध्यक्ष व दुशाला बने इकाई सचिव।
संजौली महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद की इकाई का गठन किया गया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली महाविद्यालय, शिमला में नवकार्यकरिणी का गठन किया गया, इस अवसर पर शिमला व सोलन जिला विभाग संगठन मंत्री अरुण वर्मा , जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा व जिला संयोजक समीर ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मंगलवार को संजौली महाविद्यालय, शिमला विद्यार्थी परिषद की नवकार्यकरिणी का गठन किया गया, इस अवसर पर शिमला व सोलन जिला विभाग संगठन मंत्री अरुण वर्मा , जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा व जिला संयोजक समीर ठाकुर उपस्थिति हुए इसमें कुल 56 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सौरव ठाकुर को इकाई अध्यक्ष व दुशाला को इकाई सचिव चुना गया है।
वर्ष 2022-23 के अन्य दायित्व की घोषणा करते हुए भूमिका कश्यप, ओम प्रकाश, आदित्य कंवर, नितिन सरमेट एवं नताशा को इकाई उपाध्यक्ष एवं आकृति ठाकुर, अक्षित गुप्ता , अभिषेक , दिया नेगी को इकाई सह सचिव बनाया गया सोशल मीडिया की ज़िम्मेदारी कुनाल गांगटा जी को दी गयी है।
ज़िला संयोजक ने कार्यकारणी की घोषणा की व नवकार्यकरिणी के अध्यक्ष मंत्री ने बैठक बैठक करके कहा कि संजौली महाविद्यालय में मुलभुत सुविधाओं का अंबार लगा है शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों की भी भारी कमी है आने वाले समय मे विद्यार्थी परिषद अपना मांग पत्र प्रशासन को सौंप कर समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।