हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन (ओपीएस) बहाल
शिमला। हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने आज अपनी चुनावी गारंटी के तहत कर्मचारियों के लिए ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल कर दिया है। सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में हुई पहली ही कैबिनेट बैठक में ओपीएस को बहाल करने के निर्णय पर मुहर लगाई गई। ओपीएस बहाली पर मुहर लगते ही सचिवालय के बाहर जश्न का जो माहौल बना हुआ था,और ज्यादा खुशनुमा हो गया। छतीसगढ़, राजस्थान, झारखंड व पंजाब के बाद ओपीएस बहाल करने वाला हिमाचल चौथा राज्य है। सत्ता में काबिज होने के एक महीने बाद राज्य की सुक्खू सरकार की आज पहली कैबिनेट मीटिंग हुई। आज की बैठक में मंत्री विक्रमादित्य सिंह के अलावा सभी मंत्री मौजूद रहे। बैठक में सीएम सुक्खू व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री हाथ पकड़ कर पहुंचे। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पहली बार कैबिनेट मीटिंग में भाग लिया और अध्यक्षता भी की। इससे पहले वह मंत्री रहे। उनके साथ राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी पहली बार कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए।