सभी एमएलए मंत्री नहीं बनाया जा सकता ….राजेश धर्मानी
कैबिनेट में जगह पाने से चूके घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणाी सभी एमएलए को मंत्री नहीं बनाया जा सकता। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनसे बात करके ही यह फैसला उनकी सहमति से लिया है। राजेश धर्माणी ने कहा कि उन्हें खुशी इस बात की है कि उनके साथ कई वर्ष साथ बिताने वाले एनएसयूआई से लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस और कांग्रेस में रहे उनके साथी प्रदेश के सीएम के पद पर विराजमान हुए हैं। धर्माणी ने आज श्री नैना देवी मंदिर में परिवार सहित पूजा अर्चना की और माताजी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। मीडिया से बातचीत के दौरान राजेश धर्माणी ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य घुमारवीं क्षेत्र का विकास करवाना है, जिसके लिए वे सीएम सुक्खू के साथ मिलकर क्षेत्र के लिए जो भी उनके ड्रीम प्रोजेक्ट हैं, उन्हें पूरा करना रहेगा। क्षेत्र की जनता का उन्हें भरपूर साथ मिला है, वे जनता की उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।