सीपीएस संजय अवस्थी पीडब्ल्यूडी अटैच विद सीएम
सीएम सुक्खू के पास रहेगा स्वास्थ्य,पीडब्ल्यूडी, सीपीएस संजय अवस्थी किए अटैच शिमला। सीएम सुखविदर सिंह सुक्खू के पास स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी और सूचना एवं जन संपर्क विभाग रहेगा। इसके साथ सीपीएस संजय अवस्थी को सीएम के साथ अटैच किया गया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी है। संजय अवस्थी को सूचना एंव जनसंपर्क विभाग, लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा दिया गया है। इससे स्पष्ट है कि सीएम के पास ही लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग रहेगा। कैबिनेट मंत्रियों को अभी भी पोर्टफोलियो का इंतजार है। उम्मीद है आज देर शाम तक मंत्रियों को उनके विभाग दे दिए जाएंगे। इससे पहले बुधवार सुबह ही सुक्खू सरकार ने सीपीएस राम कुमार चौधरी के साथ सुखराम को विशेष निजी सचिव लगाया था। इसी तरह सीपीएस किशोरी लाल के साथ सतेंद्र कुमार को सीनियर निजी सचिव लगाने के आदेश जारी किए थे।