सुखविंदर सिंह सुक्खू मंत्रिमंडल की बैठक लोहड़ी 13 जनवरी को होगी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक 13 जनवरी यानी लोहड़ी के दिन होगी। यह बैठक दोपहर 12 बजे सचिवालय में होगी। हालांकि अभी तक बैठक का एजेंडा फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन कांग्रेस की गारंटियों के अनुसार कैबिनेट की इस पहली बैठक में की बहाली पर सरकार बड़ा निर्णय ले सकती है। सीएम सुक्खू ने पहली कैबिनेट की बैठक में बहाली का वायदा किया था, जिसके पूरा करने की उम्मीद की जा रही है। साथ ही कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं।कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कैबिनेट मीटिंग 13 को होनी है और साथ ही आर मंत्रियों को पोर्टफोलियो भी बांट दिए जाएंगे