मंत्रियों को जल्द मिलेंगे मंत्रालय… मुख्यमंत्री
शिमला। शिमला पहुंचते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व की जयराम सरकार पर हमला बोल दिया। सीएम सुक्खू ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार ने सत्ता में बने रहने के लिए अनेक झूठे वायदे और एक से बढ़कर.एक खोखले दावे करके राज्य की जनता को धोखा दिया है। सुक्खू ने कहा कि बीजेपी ने लोगों को ठगा है। वह ठग सरकार थी। उन्होंने कहा कि जयराम में चुनावों से पहले देवीय शक्ति आई और बिना बजट के ही 900 सस्थान खोल दिए। इतना ही नहीं, बीजेपी सरकार ने उप-चुनाव में करारी हार झेलने के बाद लोगों को गुमराह करने के लिए डीजल और पेट्रोल पर भी वैट कम कर दिया था। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अब यही नेता वर्तमान राज्य सरकार द्वारा डीजल पर वैट में नाममात्र की वृद्धि पर बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को आय के स्रोत सृजित करने के लिए यह निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि पूर्व बीजेपी सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण वर्तमान राज्य सरकार पर विरासत में 75000 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ा वहीं सीपीए के पद पर हो हल्ला कर रही बीजेपी को भी उन्होंने करारा जवाब दिया। सीएम सुक्खू ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि पूर्व में बीजेपी सरकार ने ही मुख्य संसदीय सचिवों के पद सृजित किए थे और अब वही नेता वर्तमान राज्य सरकार द्वारा सीपीएस नियुक्त करने के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने बीजेपी नेताओं को धैर्य रखने की सलाह देते हुए कहा कि राज्य की जनता ने कांग्रेस पार्टी को भारी जनादेश दिया है। जल्द बुलाई जाएगी कैबिनेट बैठक अपने दिल्ली दौरे को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह दिल्ली में पार्टी हाईकमान का थैंक्स करने गए थे। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को बेले बैठने नहीं देंगे। जल्द ही विभाग बांट दिए जाएंगे। सीएम सुक्खू ने कहा कि जल्द की कैबिनेट बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें जनता से किए वादों पर चर्चा करेंगे और जनता को दी गई गारंटियों पर काम किया जाएगा। सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पूरा प्रदेश एक समान है। चाहे कांगड़ा हो या फिर शिमला।