विधायकों की नाराजगी से बचने के लिए बना दिए सीपीएस ……पूर्व मुख्यमंत्री
शिमला। हिमाचल में सुक्खू सरकार के फैसलों और सीपीएस की नियुक्ति पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जमकर तंज कसे हैं। उन्होंने कहा कि 6 सीपीएस की नियुक्ति तो कांग्रेस ने इसलिए कर दी, ताकि कोई विधायक कहीं भाग ना जाए। वहीं उन्होंने कहा कि 6 सीपीएस की नियुक्ति से प्रदेश की जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला गया है। वहीं उन्होंने सुक्खू सरकार पर बदला बदली की साजिश के साथ लोकतंत्र में तानाशाही के आरोप लगाए। जयराम ठाकुर ने कहा कि महंगाई पर हो हल्ला करने वाली कांग्रेस की आज सरकार बनते ही लोगों पर आर्थिक बोझ डालना शुरू कर दिया है। सीपीएस की नियुक्तियों पर जयराम ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस ने नौ सीपीएस बनाए थे। वहीं उन्होंने असम सरकार द्वारा बनाए गए सीपीएस और पीएस एक्ट पर गुवाहाटी हाईकोर्ट ने सवाल खड़े किए थे। हाईकोर्ट ने पूछा था कि क्या विधानसभा को इसे बनाने का अधिकार है। उस समय यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था। जयराम ठाकुर ने कहा कि मणिपुर में भी 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के 7 सीपीएस बनाए जाने के निर्णय को गलत ठहराया था। दिल्ली सरकार ने 21 सीपीएस को भी बाद में विद्ड्रा कर दिया गया था। जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने नैतिकता के आधार पर सीपीएस की नियुक्ति नहीं की। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस संविधान और संवैधानिक परंपराओं का हमेशा ही दुरुपयोग करती है। कांग्रेस केवल अपनी सरकार जिंदा रखने और विधायकों की नाराजगी दूर करने के लिए इस तरह के पदों के प्रलोभन देती है। जिससे जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ता है।