सुक्खू बोले स्कूलों को चपरासी और सीएचसी को चला रहे फार्मासिस्ट
डिनोटिफाई पर किए जा रहे हंगामे पर सीएम सुक्खू ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में चुनावी बेला में 9 माह में 900 दफ्तर खोले। फिर भी प्रदेश की जनता ने बीजेपी को विपक्ष में बैठा दिया। अब बीजेपी का अपमान कर रही है। सीएम ने कहा कि सवा चार साल सीएम रहने के बाद जयराम ठाकुर में ऐसी कौन सी दिव्य शक्ति आ गई कि 900 संस्थान खोल दिए। इन्होंने सोचा कि ऊपर से भगवान आकर संस्थानों को चलाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जगह-जगह गैर जरूरी दफ्तर खोले हैं। सीएम सुक्खू ने कहा कि पूर्व सरकार ने कई ऐसे सीएचसी खोल दिए थे, जिन्हें फार्मासिस्ट चला रहे थे। इसी तरह से कई ऐसे स्कूलों वहां के चपड़ासी चला रहे थे। जहां जरूरत होगी, वहां जरूरत के हिसाब से अब स्कूल, कॉलेज व चिकित्सा संस्थान स्टाफ और अन्य सुविधाओं के साथ खोले जाएंगे।
विपक्ष ने दर्शक दीर्घा में ताली बजाने पर जताई आपत्ति
सीएम सुक्खू की बीजेपी को दिव्य शक्ति की बात पर सदन में दर्शक दीर्घा में तालियां बजनी शुरू हो गईं। जिस पर नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायकों ने आपत्ति जताई। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि दर्शक दीर्घा में पहली बार तालियां बजाई गई है, ऐसा कभी नहीं हुआ है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने सदन को जनसभा बना दिया है। सदन में जनसभा की तरह तालियां बजती रहीं। उन्होंने अफसर दीर्घा में कांग्रेस के सह प्रभारी तजेंद्र पाल बिट्टू के बैठने पर आपत्ति जताई।
आईपीएस अधिकारी की मौत पर चलता रहा सरकार का जश्न
जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते कल धर्मशाला के जोरावार में एक आईपीएस अधिकारी की मौत हो जाती है और कांग्रेस जश्न चलता रहता है, जबकि कांग्रेस को यह अभिनंदन समारोह रोक देना चाहिए था।