हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी मजबूत, टूटने की कोई संभावना नहीं
शिमला: विमल शर्मा आपका फैसला
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी मजबूत टूटने की कोई संभावना हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपका फैसला के साथ विशेष साक्षात्कार के दौरान कहां हिमाचल प्रदेश में कांग्रेश जनता की आकांक्षाओं पर पूरी तरह से उतरेगी और प्रदेश की जनता ने जो जनादेश कांग्रेस पार्टी को दिया है उसका पूरा सम्मान किया जाएगा सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा की कर्मचारियों की मुख्य मांग ओ पी एस को पहले ही कैबिनेट में हरी झंडी दे दी जाएगी इस मामले को लेकर एपीएस कर्मचारी संगठन के नेताओं से बैठक करने को कह दिया गया है इसके पश्चात सभी पहलुओं पर विचार कर इस मसले का समाधान किया जाएगा जहां तक महिलाओं को पेंशन देने की बात है इस बारे में भी एक कमेटी का गठन किया गया है जो पूरे प्रदेश की स्थिति को देखते हुए महिलाओं को पेंशन देना हमारी प्राथमिकता रहेगी प्रदेश की जनता यह न सोचे कि कांग्रेस पार्टी उनकी आकांक्षाओं पर खरी रही उतरेगी जिस तरह से भाजपा के लोग नकारात्मक प्रचार कर रहे हैं ।
जब सुखविंदर सिंह से पूछा गया कि इन स्कीमों के लिए पैसे का प्रावधान कहां से होगा तो उन्होंने कहा कि यह सरकार का काम है वह प्रावधान खुद करेगी और आपको सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा प्रदेश की जनता भाजपा नेताओं के बहकावे में ना आए और जो आपने हमें सम्मान दिया है उसको पूरा किया जाएगा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह यह भी कहा मैं भी उस परिवार से आता हूं जहां पर पेंशन की जरूरत है और मैंने वह वक्त देखा है की एक साधारण परिवार सरकार की तरफ सहायता के लिए किस उम्मीद से आज लगता है मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने यह भी कहा कि प्रदेश का हर परिवार मेरा परिवार है और किसी भी तरह की किसी को कोई समस्या आती है वह मुझ से सीधे संपर्क कर सकता है।